बैतूल। जिला पटवारी संघ द्वारा आज 23 फरवरी,मंगलवार को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पंवार के नेतृत्व में सुबह 11 बजे कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला प्रचार मंत्री विवेक मालवी ने बताया कि ग्राम जंबाड़ी की महिला पटवारी साथी के साथ अभद्रता करने के विरोध के ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
श्री मालवीय ने बताया कि संघ द्वारा सिमांकन के समय शासन द्वारा पुलिस बल उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी। श्री मालवीय ने जिले के सभी पटवारियों से उपस्थित रहने की अपील की है।