बैतूल। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल के आव्हान पर संघ द्वारा किए जा रहे प्रांत व्यापी चरण वद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में आज 23 फरवरी को वाहन रैली उपरांत ज्ञापन मुख्यमंत्री व सचिव के नाम से कलेक्टर बैतूल को सौंपा जाएगा। सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पीएचई कार्यालय में एकत्रित होकर वहां से रैली के रूप में कलेक्टर पहुंचकर ज्ञापन सौपेंगे।
संघ के जिलाध्यक्ष आरएस खरे ने बताया कि संविदा उपयंत्रियों को नियमित करना, ग्रेड पे 3200 को 4800 करना, सेवाकाल में एक अनिवार्य पदोन्नति सहायक यंत्री के पदा पर करना, समान रूप से समयमान वेतनमान देना, पीडल्युडी वर्क मेनुअल अनुसार कार्य करवाना आदि है। श्री खरे ने सभी सदस्यों व पदाधिकारी से उपस्थित रहने की अपील की है।