बैतूल। बुद्ध धम्म अनुयायीओ द्वारा बुद्ध धम्म प्रशिक्षण का दो दिवसीय शिविर प्रो दिनेश मेश्राम के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर दिनेश मेश्राम ने बताया कि मनुष्य को पांच शिलों का पालन करने से शासन, सत्ता, सरकार एवं स्वयं जीवन में सफल होते हैं। यथा-प्राणी हिंसा, चोरी करने से, व्यभिचार करने, झूठ बोलने से, नशों से दूर रहने वाला प्राणी देवता की श्रेणी में आते हैं।
सारे पापों का छोड़ पुण्य का संचय करना, अपने चित्त को परिशुद्ध करना यही बुद्ध की शिक्षा है। शिविर में छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, सारणी, आमला, जबलपुर के अनुयायी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन धनराव चंदेलकर ने व आभार एमएल पाटिल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी नागले, सेवाराम पाटिल, आरआर डोंगरे, महेन्द्र खातरकर का सराहनीय योगदान रहा।