बैतूल। विगत दिनों शिक्षक संघ मप्र की संभागीय बैठक होशंगाबाद में संभाग प्रभारी रमेश दुबे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी संभाग में एक साथ 21 फरवरी 2016 को संभागीय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में नर्मदापुरम संभाग की बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम दिए जाने वाले आठ सूत्रीय ज्ञापन पर संभाग के अंतर्गत आनेवाले जिले बैतूल, हरदा, होशंगाबाद के जिलाध्यक्षों के हस्ताक्षर की कार्यवाही चर्चा कर पूर्ण की गई।
इस बैठक में संभाग अध्यक्ष शिवराज सांवलेकर द्वारा बैठक को संबंोधित कर बताया कि 20 से 35 वर्ष शिक्षकों को एक पद पर कार्य करते हो गए उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह पदोन्नति शासन द्वारा नहीं दी जा रही है तथा अध्यापक संवर्ग का पूर्णत: स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन शासन को शीघ्र ही करना चाहिए। शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर बैतूल जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर ने कहा कि संभाग के जिलों में नए-नए प्रयोग शासन कर रहा है
शिक्षकों का स्तर आकलन कभी तीन-तीन किमी दूरी पर मिडिल स्कूल खोलना, इसके बाद नए नियम के तहत 20 से कम छात्र दर्ज होने वाले मिडिल स्कूलों को बंद करना इन सभी की बजाये शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से पूर्णत: मुक्त कर उन्हें केवल शिक्षकीय कार्य दिन में मात्र 6 घंटे करने दे शिक्षा में अपने आप गुणवत्ता आकर पुन: शिक्षा का स्तर सुधर जाएगा।
हरदा मनोज आर्य ने प्रस्तावित सांतवा वेतन मान प्रदेश के शिक्षकों अध्यापकों को केन्द्रीय शिक्षकों के समाज अन्य रा’यों दिल्ली छग की भांति वेतनमान, पे बैंड आदि सुविधायें देने की बात कही तथा छटवां वेतनमान शीघ्र जारी कराने की संभागीय प्रभारी रमेश दुबे से कही संभागीय प्रभारी रमेश दुबे ने कहा कि ज्ञापन के आठ बिंदुओं पर प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के मांग पत्र पर कार्यवाही करवाएगा।
बैठक में विभिन्न जिलों से पधारे पदाधिकारी गणों का आभार होशंगाबाद जिलाध्यक्ष मुकेश रिछारिया द्वारा व्यक्त किया गया। मंच संचालन जिला प्रवक्ता श्रीमती सीमा मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक में शिवराज सांवलेकर, रमेश दुबे, मनोज आर्य, सोहन राठौर, सीमा मिश्रा, मुकेश रिछारिया सहित संभाग के जिला पदाधिकारीगण उपस्थित थे।