बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा लल्ली चौक पर एक सभा, धरना कर आरएसएस का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर समीर खान ने कहा कि हमें देशभक्ति के लिए किसी का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए है, कांग्रेस का इतिहास शहीदों को स्वतंत्रता सैनानियों का रहा है। हेमंत वागदे्र ने कहा कि आरएसएस जूएनयू को बंद कराना चाहती है क्योंकि वे चाहते हैं की दलितों को मिलने वाली उत्कृष्ठ शिक्षा उन्हें नहीं मिल पाये।
सुनील शर्मा ने कहा कि जेएनयू में एबीवीपी के युवाओं द्वारा जानबूझकर ऐसा वातावरण निर्मित किया गया है। जिससे जेएनयू के सभी निर्दोष छात्र कटघरे में आ गये हैं। धीरू शर्मा ने कहा कि इस मामले की उ”ा स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिये। महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा पेंदाम ने कहा कि देश में मंहगाई और भ्रष्टचार पर से ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जानबूझकर इस तरह के हथकंडे अपना रही है।
अनुराग मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं आरएसएस देश में मौलिक अधिकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास कर रही है। ब्रज पांडे ने कहा कि झूठे विडियो दिखा कर देश को गुमराह किया जा रहा है। रमेश गायकवाड़ ने कहा आज पूरे देश में किसान आत्महत्या कर रहा है वहीं मोदी सरकार प्रदेश में करोड़ों रूपये खर्च कर उनके लिए सम्मेलन कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत पगारिया द्वारा व आभार राजेश गावंडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सोनू पाल, राजेश गावंडे, राजा सोनी, विशाल धुर्वे, संजु गायकवाड़, रजनीश सोनी, दिनेश शेषकर, जमुना पंडागरे, पंजाब कवडक़र, हेमंत पगारिया, वसीम खान, विक्की सिंग, विभाष वर्धन पांडे, सोनू पटेल, सरफराज खान, नफीस भाई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।