बैतूल। गुरू साहब कॉलेज में वार्षिकोत्सव वर्षा मालवीय के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर क्रिड़ा प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जा रहें हैं। प्राचार्य कृष्णा सातनकर ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव 26 फरवरी तक चलेगा।
शिक्षक प्रदीप उइके ने बताया कि खो-खो में बीएससी विजेता रही, कबड्डी में बीएससी, कबड्डी महिला में बीए, क्रिकेट पुरूष और महिला दोनो में बीएससी विजेता, 100 मीटर दौड़ में प्रमोद यादव, रोशनी यादव,200 मीटर दौड़ में दिलिप काकोडिय़ा, शशि धुर्वे, स्लो साइकिलिंग में खेमन यादव, यास्मीन मोमिन, बालीबाल में बीएससी, शतरंज में अखिल सोनी, आलिया खान, सचिन इवने विजेता रहे।
मनोहर खातरकर ने बताया कि अब सलाद डेकोरेशन, कोलाज, पाक कला आदि प्रतियोगितायें संपन्न होना बाकी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल शुक्ला,गौरव माचीवार,अनिल उइके का सराहनीय योगदान रहा।