बैतूल। संत शिरोमणि रविदास समाज कल्याण संगठन की बैठक शांतिलाल बर्थे के निवास पर जिलाध्यक्ष नारायण राव घोरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाज का जिला स्तरीय समारोह 28 फरवरी को कारगिल चौक अम्बेडकर भवन में मनाये जाने पर चर्चा की गई।
बैतूल में युवा मंच जिलाध्यक्ष दीपक टिटारिया, राजीव मंडरे, ओमप्रकाश छिपने, मनोज ठाकरे, श्याम टिटारिया, बीपी सरिया, लखन गायकवाड़, भोजराज पद्माकर, पंकज विजयकर आदि उपस्थित थे।