बैतूल। जेएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ मेजर सतीश जैन को स्व लक्ष्मण सिंह गौड सर्वोच्च सम्मान की घोषणा उपरांत कॉलेज में प्राध्यापकों एवं समस्त स्टाफ द्वारा उनको सम्मानित किया गया। समारोह में परिवार परामर्श केन्द्र अध्यक्ष केके पांडे एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन एवं आयोजन डॉ पुष्पारानी आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ आर्य ने कहा कि डॉ जैन का पूरा कार्यकाल जेएच कॉलेज बैतूल में ही पूरा होना चाहिए, डॉ जैन के कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय का वातावरण बदल गया है इसमें अनुशासन, गरिमा एवं साफसफाई बहुत अ’छी रहने लगी है, अकादमिक वातावरण का सृजन हो रहा है।
नेक से ए ग्रेड प्राप्त करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। डॉ प्रमोद मिश्रा ने कहा कि उच्च शिक्षा का सर्वोच्च पुरस्कार डॉ जैन द्वारा प्राप्त करने पर पूरा कॉलेज स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा है। डॉ जैन ने कहा नौकरी में सदैव निष्ठापूरक कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी पदोन्नति व पुरस्कारों से सम्मानित होते हैं। मुझे मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मेरी पदस्थापना 2012-13 में शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में प्राचार्य पद पर की गई।
श्रेष्ठतम कार्याे के लिए मुझे स्व श्री लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय रा’य शासन ने लिया है। जिसके लिए उन्होने शासन के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होने इस सम्मान के लिए कॉलेज स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनिल मिश्र, मीरा एंथोनी, सुश्री उषा द्विवेदी आदि उपस्थित थे।