बैतूल। पूर्व सैनिकों संघ बैतूल द्वारा कलेक्टर बैतूल सामने पमपोर में हुए आतंकी हमले में 120 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने में जिन जांबाज वीर दो कैप्टन एवं चार जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उन्हें दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित करने के पश्चात जेएनयू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी, भारत को खंडित करने व अफजल के समर्थन में जो नारे लगाए गए इसके विरोध में राष्ट्रपति के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि हमने अपनी सेवा बार्डर पर इसलिए नहीं दी थी कि जिन युवाओं के लिए हम आदर्श हो सकते थे वही युवा आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर भारत विरोधी नारे लगाते हुए आतंकवादियों को नायक की तरह प्रस्तुत करें हम जैसे पूर्व सैनिक इस घटना के पश्चात मानसिक प्रताडऩा एवं स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहें हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जेएनयू घटना की निष्पक्ष एवं उ”ा स्तरीय जांच की जाये और दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे आने वाली पीढ़ी को भी सबक मिल सके। इस मौके पर पूर्व सैनिक सतीश बघेल, देवकरन चौधरी, लखनलाल साहू, अमीर चंद साहू, कूंवरलाल पंवार, एनके सोनी, रमेश धोटे, श्यामराव धोटे, गणेश नरवरे एवं जिले के पूर्व सैनिक उपस्थित थे।