बैतूल। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल के आव्हान पर संघ द्वारा किए जा रहे प्रांत व्यापी चरण वद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में मंगलवार को वाहन रैली उपरांत ज्ञापन मुख्यमंत्री व सचिव के नाम से कलेक्टर बैतूल को सौंपा। संघ के अध्यक्ष आरएस खरे ने बताया कि हमारी मुख्य मांगे संघ के जिलाध्यक्ष आरएस खरे ने बताया कि संविदा उपयंत्रियों को नियमित करना, ग्रेड पे 3200 को 4800 करना, सेवाकाल में एक अनिवार्य पदोन्नति सहायक यंत्री के पदा पर करना, समान रूप से समयमान वेतनमान देना, पीडल्युडी वर्क मेनुअल अनुसार कार्य करवाना है।
ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक भार्गव, रमेश बेले, एसके सिरोही, स्वदेश त्रिवेदी, आरबी झरबड़े, जुगलकिशोर बारपेटे, तमकीन कौसर, पूजा गडकरी, संजय गव्हाड़े, एसके चौरसिया, विवेक तुमराम, राधेश्याम कावरे, ऋशिकांत दुबे, एसके मालवीय, केएल धुर्वे, राकेश चक्रवर्ती, वीके हिंगवे, राजेश पटेल, एसके नामदेव, राहुल कुमार, अखिलेश चावरे आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।