बैतूल। जिला पटवारी संघ द्वारा मंगलवार को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पंवार के नेतृत्व में कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में श्री पंवार ने बताया कि विगत दिनों ग्राम जंबाड़ी में महिला पटवारी श्रीमती सरोज परते के साथ सीमांकन एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के सर्वे के समय ग्राम के एक निवासी द्वारा हाथापाई एवं अभद्रता की है। इस घटना के बाद पटवारियों में असुरक्षा की भावना है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि भविष्य में प्रत्येक सीमांकन एवं संवेदनशील सर्वे के समय पटवारियों को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदाय की जाये इसके अतिरिक्त सभी पटवारियों को शस्त्र लायसेंस भी जारी किए जाए। संघ ने मांग की है कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन के समय शासकीय कर्मचारी के साथ विवाद, अभद्रदता एवं हाथापाई करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाये।