बैतूल। नगर पालिका परिषद बैतूल के कांग्रेसी पार्षदों ने सीएमओ पवन राय को नगर पालिका में पैसे लेकर अवैध नल कनेक्शन देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। पार्षद रजनीश सोनी ने बताया कि नगरपालिका की जल प्रदाय शाखा के कुछ कर्मचारियों को अवैध कनेक्शन देते हुए पकड़ा था परन्तु राजनैतिक दबाव के चलते आज तक दोषियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ज्ञापन में मांग की है कि नल कनेक्शन करने के नाम पर जो भ्रष्टाचार हो रहा है उसे तत्काल बंद किया जाये। विगत दिनों समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद भी स्वयं सीएमओ द्वारा रंगे हाथों पकडऩे के बाद भी दोषियों को बचाया जा रहा है। वहीं पार्षदों ने जल प्रदाय सभापति ममता यादव के इस्तीफे की भी मांग की है। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि सभापति के संरक्षण में ही अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है।
पार्षदों ने सीएमओ से पूछा की इन आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर क्यों नहीं की गई। सीएमओ पवन राय ने एक समिति बनाकर गत एक साल में हुए नल कनेक्शनों की जांच करने की भी मांग की है। सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि ज्ञापन पर कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकरण की जानकारी नपा अध्यक्ष एवं कलेक्टर को भी दी गई। पार्षदों ने कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पार्षद रजनीश सोनी, जमना पंडागरे, दुर्गा उइके, विशाल धुर्वे, दिनेश शेषकर आदि उपस्थित थे।