बैतूल। नेहरू उ’चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसावलीगढ़ के प्रागंण में रासेयो के स्वंय सेवको का । प्रमाण-पत्र परीक्षा का आयोजन प्रशिक्षित पूर्व कार्यक्रम अधिकारी बी.आर. पवॉर प्राचार्य नेहरू उमावि की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि रमेश गोहे सहायक प्राध्यापक हिन्दी गुरू घासीदास केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते ंएंव प्रविण परिहार, सोमचन्द साहू, नीलेश चढोकार, विद्यालय परिवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में 120 घंटे परियोजना एंव समान सेवा के कार्य करने वाले कक्षा 12 वी के स्वंय सेवको को । प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित की। इस अवसर पर नेहरू उमावि में अध्ययन किये प्रतिभशाली, बहुमुखी प्रतिभा के धनी ग्रामीण अंचल चुनालोहमा के गुदड़ी के लाल विद्यालय के गौरव रमेश गोहे का विद्यालय परिवार ने अपने ही विद्यालय में शाल श्रीफ ल स्मृति चिन्ह भेटकर अभिनन्दन किया।
श्री गोहे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी एक समय इस संस्था का विद्यार्थी था। इस संस्था ने उनेक प्रतिभाओ को निखारा है मैं सौभाग्यशाली हू कि मुझे इस संस्था के गुरूजनो का सानिध्य मिला। गुरूजनो के आर्शिवाद से ही मै अपना अध्ययन पूरा कर सका। इस अवसर पर जिला स्तरीय रा.से.यो. नृत्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले 5 स्वंय सेवक अजय पवॉर, धमेन्द्र सिरसाम, मनीष गुजरे, महेश पोकडे, अंकित धेाटे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डी. के. पाटील ने किया तथा आभार प्रदर्शन विजय साबले ने किया