परिवार सहित अध्यापक धरने पर बैठेंगे: डढोरे
बैतूल। अध्यापक संविदा मोर्चा के तत्वाधान में विगत 14 वर्षो से समान वेतन समान काम के लिए आंदोलन कर रहे संयुक्त मोर्चा में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर अपनी मांगों के समर्थन में अध्यापक संविदा शिक्षक एवं गुरूजी अपने परिवार सहित 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक भोपाल के नीलाम पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि 25 दिसम्बर अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित भोपाल पहुंचकर आंदोलन को मजबूती दें।