बैतूल। शाला सिमोरी के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति एवं परोपकार की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से खोज यात्रा में सर्वप्रथम शहीद दीपक यादव समाधी स्थल पर बच्चों को बैतूल की माटी के शहीद दीपक यादव के बारे बताया गया एवं आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों के लिए पुष्पांजली दी गई।
इसके बाद बच्चों में परोपकार की भावना जाग्रत करने शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया द्वारा रक्तदान किया गया व लैब तकनीशियन द्वारा बताया गया कि खून कैसे निकलता है, रक्त के कितने समूह होते हें, रक्तदान से हम किसी का जीवन कैसे बचा सकते हैं।
वहीं शिक्षिका कु. ममता गोहर ने शिक्षक अजय बड़ोदे ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा इस अवसर पर बीआरसी दीपक महाले ने कहा कि रक्तदान जीवनदान एवं नेत्रदान महादान है। इसके बाद बच्चों को बालाजीपुरम के दर्शन कराये गये। इस अवसर पर लेखचंद यादव ने रक्तदान के विषय में बताया।