बैतूल। जेएच कॉलेज में बुधवार को चार दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ सतीश जैन ने बताया कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंगलसिंह धुर्वे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल अलकेश आर्य,पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, विशेष अतिथि आदित्य शुल्का (बबला) के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ सतीश जैन ने सभी अतिथियों व पूर्व छात्रों का शाल, श्रीफल व माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित जेएच कॉलेज के पूर्व गौरवशाली छात्रों समारोह की गरिमा चार चांद लगाये।
सम्मेलन ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व रहा। इस अवसर पर मंगलसिंह धुर्वे ने कहा कि शिक्षा विभाग शासन का ऐसा विभाग है जिसके बिना कुछ भी आगे नहीं बढ सकता। शिक्षक दीपक की तरह जलकर सबको प्रकाशित करता है। अलकेश आर्य ने कहा यहां आने छात्र जीवन के संघर्ष के दिनों की यादें ताजा हो जाती है। छात्र-छात्राओं का बाहर से आकर पढना चुनौतिपूर्ण है। सुभाष आहूजा ने कहा कि मैं जेएच कॉलेज का पूर्व छात्र नहीं होता तो बैतूल का सांसद नहीं होता, उन्होने कहा संघर्ष करने वालों की हार नहीं होती। बबला शुक्ला ने पूर्व छात्र सम्मेलन का संचालन किया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पूर्व छात्र-छात्राओं का मंच पर जाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में गोविंद श्रीवास्तव आईएएस सचिव राजस्व विभाग मप्र शासन एवं उनके भाई रामजी श्रीवास्तव लब्धप्रतिष्ठित पत्रकार को जयवंती सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान नहीं मेरे लिए आर्शीवाद है। सभी से स्नेह के संबंधों से जुड़ा हूं मेरी पत्रकारिता बैतूल में ही पुष्पित व पल्लवित हुई। स्व लक्ष्मण सिंह गौण पुरस्कार की घोषणा के पश्चात आज अतिथियों एवं प्राध्यापकों ने डॉ जैन का स्वागत किया। डॉ जैन ने कहा कि पूर्व छात्र महाविद्यालय के 2015 तक के विजन पर अपने सुझाव बताये हम कॉलेज के विकास की नई इबारत लिख रहें हैं।
1985 तक के जेएच कॉलेज में पढऩे वाले पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें एक सैकड़ा पूर्व छात्र उपस्थित हुए। 24 फरवरी को ललित कला प्रतियोगितायें 11 बजे से, 25 फरवरी को 11 बजे से साहित्यिक व नाट्य प्रतियोगितायें, 26 फरवरी को 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 27 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य एवं पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ खेमराज मगरदे, डॉ आशीष गुप्ता द्वारा एवं आभार डॉ एसबी हसन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पूरा कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित था। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ कमलेश अहिरवार, प्रणय तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।