बैतूल। आज 25 फरवरी, गुरूवार को दोपहर 1 बजे मुलताई से होते हुए 3 बजे बडोरा चौक से श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान की 42 इंच कमला आसन वाली प्रतिमा की शोभा यात्रा भाजपा भवन से होते हुए शनि मंदिर गंज, से विनोबा वार्ड जाएगी जहां शोभायात्रा का समापन व प्रसादी वितरण किया जाएगा। समिति ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।