बैतूल। आज दिनांक 24 दिसम्बर सोमवार को प्रात: 11 बजे अटल सेना बैतूल के तत्वाधान में राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल गंज में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री युगपुरूष अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर अटल सेना 125 नि:शक्त प्रतिभाओं का सम्मान करने जा रही है। कार्यक्रम बैतूल विधायक अलकेश आर्य, शेफली तिवारी, पूर्व सांसद सुभाष आहुजा के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा। श्री चौहान ने सभी से कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है।