बैतूल। केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागृह में कलेक्टर बैतूल एव केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष ज्ञानेश्वर बी पाटिल की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक का शुभांरभ बोर्ड के पदाधिकारियों द्वारा श्री पाटिल को पुष्पगु’छ देकर किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर बैतूल ने कहा कि सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केश शिल्पी कल्याण योजना का क्रियांवयन किया जाये तथा योजना का प्रचार-प्रसार शिविर के माध्यम से किया जाये। जिससे कोई भी इस योजना से वङ्क्षचत नहीं हो। बैठक में बोर्ड के सदस्य शिवनंदन श्रीवास, भीम जयसिंगपुरे, सहित समस्त जिले के नपा परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।