बैतूल। अग्रणी संस्था जनपरिषद की बैतूल इकाई की एक विशेष बैठक जनपरिषद की जिला इकाई के अध्यक्ष विजय दीक्षित, संरक्षक राकेश द्विवेदी एवं संस्थापक संयोजक रामजी श्रीवास्तव की उपस्थिति में होटल श्री कृष्ण के सेंट्रल हॉल में संपन्न हुई। श्री दीक्षित ने अपने संबोधन में बताया कि जनपरिषद भले ही राष्ट्रीय स्तर पर अपने परचम लहरा रही हो लेकिन इस सामाजिक संस्था की गंगोत्री बैतूल से ही प्रांरभ हुई थी।
राकेश द्विवेदी ने जनपरिषद से जुड़े अनेक स्मरणों को सुनाते हुए जनपरिषद की एतिहासिक उपलब्धियों को रेखांकित किया। रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि जनपरिषद की जो उपलब्धियां हैं उनका मूल कारण यह है कि हम लोग जनपरिषद को संस्था नहीं परिवार मानते हैं। बैठक में जिले के कई रचनात्मक कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संस्था के कोषाध्यक्ष आरएस शुक्ला, डॉ विजय गुप्ता, मोहन अग्रवाल, विजय भार्गव, सिद्धार्थ तिवारी, डॉ भूपेन्द्र राठौर, डॉ लक्ष्मी नारायण मालवीय, रवि त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार अजय शुक्ला ने व्यक्त किया।