बैतूल। राजेन्द्र प्रसाद यादव (राजू भैय्या) पेशे से शादियों में लाईटनिंग, उम्र 49 वर्ष निवासी कृष्णपुरा वार्ड, गौली महोल्ला बैतूल के जीवन का विगत 8 माह से एक ही लक्ष्य है जिसमें वो प्रात: 5 बजे उठकर बैतूल शहर की सफाई के लिए निकल पड़ते हैं। श्री यादव बताते हैं कि उन्हें दुख है कि कुछ लोग सिर्फ फोटो खिचाने और मीडिया के लिए स्व’छता अभियान का लबादा ओड़े हुए हैं। श्री यादव बताते हैं कि विवाह के उपरांत लोग खाना पूरी तरह से नालियों में भर कर चोक कर देते है।
श्री यादव उस नाली को भी साफ करने का लक्ष्य बना लिया है। इसमें मजे की बात यह है कि उन्हें भले ही उस शादी का आमंत्रण नहीं आया हो परन्तु वो उन शादियों के बाद होने वाली गंदगी को साफ करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। श्री यादव स्व’छ भारत से पहले स्व’छ मप्र को प्राथमिकता देते हैं जिसके चलते वे मप्र में जहां भी जाते हैं अपना सफाई अभियान शुरू रखते हैं। श्री यादव हमेशा अपने साथ अपनी मोटर साईकल पर स्वयं का एक झाडू रखते हैं और जहां समय और गंदगी दिखती है वहां साफ-सफाई करने लगते हैं।
इसमें खास बात यह है कि श्री यादव मंदिर,मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च आदि धार्मिक स्थानों की साफ सफाई कर रहें हैं। श्री यादव कहते हैं कि उन्हें इस बात का भी दुख है कि पढ़े लिखे लोग भी अपने घर का कचरा निर्धारित स्थान पर नहीं फेंकते हैं। आज के समय में श्री यादव युवाओं के लिए प्रेरणा है और प्रशासन को चाहिये की इस नेक काम के लिए उन्हें सम्मानित करे जिससे आज के युवा प्रेरित हो सकें।