बैतूल। श्री बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल महोत्सव का शुभारंभ कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती अभिलाषा बाजपेयी ने दीप प्र”ावलित एवं क्रिकेट खेलकर किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। खेल महोत्सव में आयोजित इंडोर एवं आउटडोर खेलों में विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया जा रहा है। विभिन्न खेल जैसे क्रिकेट, कबड्डी, कैरम,चैस, रंगोली आदि में खेले जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के समूचे विकास एवं मानसिक तनाव को दूर रखने में खेल की अहम भूमिका को ध्यान में रखकर यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
प्रतिभागियों के उत्साह को बड़ाने के लिए इस महोत्सव के प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग डे्रस कोड आवंटित किया गए है। जिससे छात्र-छात्राओं में उत्साह का मौहोल है। प्राचार्य डॉ एसडी चौधरी ने बताया कि खेल महोत्सव का समापन आज 26 फरवरी को होगा। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं 27 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतिथि के रूप में सीजी एल डब्ल्यु सीएल पाथाखेड़ा आईडी जकयानी,सीई एम पीपीजीसीएल सारणी केके जैन एवं प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज डॉ एएस भदौरिया होंगे।