बैतूल। विगत दिनों जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाये गये। देश की अखंडता एवं एकता पर कुठाराघात किया गया। हम हमारे देश के खिलाफ कभी भी और किसी भी हाल में देश विरोधी गतिविधियों को सहन नहीं करेंगे। उक्त बातें अधिवक्तागण ने राष्ट्रपति के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपकर कहीं। अधिवक्ताओं ने कहा कि भारत को खंडित करना अनु’छेद 122 के तहत देश द्रोह का अपराधी है।
ज्ञापन में मांग की है कि जेएनयू के देशविरोधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील अग्रवाल , अशोक सिंह ठाकुर, विजय सिंह ठाकुर, एआर साहू, संजय शुक्ला, कमलेश सिंह डांगी, कमलेश मालवीय, जयदीप रूनवाल, एलएल सोलंकी, मोहन रघुवंशी, भवानी प्रसाद दीवान, ऐजाज खान, अरविंद सिंह कुशवाह, दिलीप वर्मा, सुनील सोनकपुरिया आदि उपस्थित थे।