बैतूल। जेएच कॉलेज में बुधवार को चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतर्गत गुरूवार को प्राचार्य डॉ सतीश जैन के मार्गदर्शन में साहित्य दिवस संपन्न हुआ। जिसमें रचनात्मक लेखन, प्रश्न मंच, वाद-विवाद एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगितायें वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉ प्रमोद मिश्रा, डॉ एसबी हसन, डॉ खेमराज मगरदे, डॉ यशपाल मालवीय, डॉ पुष्पारानी आर्य, डॉ महेश मेहता, डॉ सुखदेव डोंगरे द्वारा आयोजित कराई गयी। साहित्य दिवस प्रतियोगिता की संयोजक डॉ अनिता सोनी, व ललित कला संयोजक ‘योति शर्मा के मार्गदशन में यह प्रतियोगितायें संपन्न कराई गई जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता डॉ अल्का पांडे, रांगोली में प्रगिति डोंगरे, केश विन्यास प्रो अर्चना सोनारे, मेंहदी प्रो अंजु मालवीय, पुष्प सज्जा डॉ कमलेश अहिरवार, रचनात्मक लेखन आयुषी चौरसिया, प्रश्र मंच डॉ आशीष गुप्ता, भारती सेवतिया, वाद-विवाद में अकेश कुमार धाकड़, डॉ अंजना राठौर द्वारा संचालित व अध्यक्षता डॉ विजेता चौबे एवं विषय विशेषज्ञ डॉ अनिता सोनी रहें।
तात्कालिक भाषण में प्रो राकेश पंवार, प्रो पंकज बारस्कर द्वारा संचालित की गई व अध्यक्षता डॉ रमाकांत जोशी द्वारा की गई। विषय विशेषज्ञ के रूप में मीना डोनीवाल रहीं। ललित कला प्रतियोगिता के निर्णायक हरिहर डोमने, सुधीर जोशी, ‘योति राजपूत, श्रीमती वर्मा, श्रीमती लोखंडे रहे वहीं साहित्यिक विद्याओं के निर्णायक धमेन्द्र सिंह परिहार, डॉ निलीमा उपाध्याय, डॉ रश्मि अग्रवाल रहे। मंच संचालन डॉ अंजना राठौर द्वारा किया गया। आज शुक्रवार को 26 फरवरी को 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 27 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य एवं पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पूरा कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित था।