बैतूल। न्यु बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा गुरूवार को अजाक्स कार्यालय में हड़ताल, धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी को संघ संभाग स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा जिस हेतु जिले से 100 एएनएम व एमपीडब्ल्यु भोपाल पहुंचेगे। जिसके लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। संघ 2 सूत्रीय मांगों को लेकर कई वर्षो से संघर्षरत है एवं वेतन विसंगती एवं संविदा एएनएम व एमपीडब्ल्यु को नियमित करने की मांग कलेक्टर को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन समस्त कर्मचारी के साथ भोपाल में विशाल आक्रोश रैली में शामिल होंगे।
शासन द्वारा मांगे न माने जाने पर 9 मार्च से सभी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग के करीब 22800 एएनएम व एमपीडब्ल्यु संविदा एएनएम व एमपीडब्ल्यु के आंदोलन की राह पकडऩे से 24 सेवाओं पर विपरित असर पड़ेगा जिसमें टीकाकरण, नसबंदी कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण जैस अन्य सेवायें प्रभावित होगी। बैठक की अध्यक्षता संघ के संरक्षक अनिल कापसे द्वारा की गई व बैठक में जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, राजेन्द्र सूर्यवंशी, मनीष श्रीवास, संजीव लोखंडे, महेन्द्र चौरसिया, रवि डिगरसे, बीएस भुमरकर, मनोज सिंह उइके, प्रेमलाल धुर्वे, धन्नासिंह धुर्वे, जितेन्द्र सिकरवार, प्रवीण मालवी, प्रकाश माकोड़े, रामेन्द्र मालवी, रेवारानी राय, संजय सोनी, सी पदमाकर आदि उपस्थित थे।