बैतूल। माईन्ड्स आई इंटरनेशनल स्कूल बैतूल द्वारा सन-शाइन 2015-16 का आयोजन विद्यालय परिसर में केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य श्री मीणा, शिक्षा विद कांत दीक्षित, समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल संस्था डायरेक्टर अजीत सिंह के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक ओपी राठौर के वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से हुई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतो की संस्कृति की छटा बिखेरती नृत्यों की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। जहां नृत्यों में भारतीय संस्कृति की झलक थी वहीं पाश्चात्य नृत्यों ने भी सभी दर्शकों का मन मोह लिया। गायन के माध्यम से जहां देश भक्ति, नैतिक मूल्यों का संदेश दिया गया वहीं कव्वाली की मधूर प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे।
वृक्ष बचाओ, बेटी बचाओ नाटक के माध्यम से बच्चों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। नन्हें-मुन्हें बच्चों ब्राजील डांस पर सभी अभिभावक झूम उठे। कार्यक्रम सनशाइन 2015-16 का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा दिया गया एबेक्स मैमोरी टेकनिक्स एवं मिड ब्रेन एक्टीवेशन एक्टिविटी का प्रदर्शन था। जिसमें छात्रों ने एक मिनिट में शहर उनकी राजधानियां, मुद्रा, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, वैज्ञानिक व उनके आविष्कार आदि बताया। कुछ छात्रों के द्वारा आंख में पट्टी बांधकर विभिन्न वस्तुओं, कार्डस व उनके रंग पहचानना घड़ी में समय बताना, अलग-अलग नोट पहचानना आदि की प्रस्तुति से सभी दर्शक आश्चर्य चकित रह गए एवं सभी ने छात्रों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में अभिभावकों ने विद्यालय के साथ उनका क्या अनुभव रहा, साझा किया। जिसमें उन्होने विद्यालय में पढ़ाये जाने वाले विषयों, तकनीकि, शिक्षकों एवं मैनेजमेंट की प्रशंसा की। कार्यक्रम में आतिथियों, मैनेजमेंट, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया एवं सभी छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पुरस्कार दिया गया। अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रश्मि कमाविसदार द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक विभिन्न विद्यालय का स्टाफ मौजूद था एवं सभी ने कार्यक्रम की भरपूर सरहाना की।