बैतूल। एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ व्ख्याता पीपी साहू की अस्पताल में भर्ती होने व विगत एक माह से स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी परीक्षा में केन्द्राध्यक्ष बनाने के कारण डीईओ से अनेका बार छुट्टी मांगने के कारण व छुट्टी नहीं दने से परेशान होकर प्रताडऩा के चलते गुरूवार को श्री साहू का निधन हो गया। जिसके विरोध में शुक्रवार को आक्रोशित अध्यापकों एवं शिक्षकों ने अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे,सोहनलाल राठौर एवं अशोक बोरखड़े के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के समक्ष जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला जलाकर उन पर एफआईआर दर्ज कर जिले के बाहर स्थानांतरित करने की मांग की।
श्री डढोरे ने बताया कि कि ऐसे असंवेदनशील अधिकारी के कारण जिले में कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहें हैं। मोर्चा ने कर्मचारी भवन में समस्त शिक्षक संवर्ग की बैठक कर मांग की है कि तीन दिवस के अंदर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया तो बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। पुतला जलाने वालों में पंजाबराव गायकवाड़, अशोक बोरखड़े, मदनलाल डढोरे, काशीनाथ लोखंडे, केआर वागदे्र, ब्रह्मानंद झाड़े, दशरथ धुवे्र, हेमराम बेले, भीम धोटे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।