बैतूल। मप्र कांग्रेस कमेटी महामंत्री सुखदेव पांसे की अनुशंसा पर कार्यकारी अध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह द्वारा मुन्नालाल वाडि़वा को मप्र आदिवासी विकास परिषद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री वाडि़वा जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाकों का गठन कर सकेंगे। श्री वाडि़वा के मनोनयन पर पूर्व विधायक धरमुसिंह सिरसाम, जिलाध्यक्ष समीर खान,प्रदेश प्रतिनिधि आदिवासी छात्र संगठन मप्र मनीष धुर्वे, राजेश धुर्वे, संदीप धुवे्र, बबलु धुर्वे, सजन उइके, शिवकिशोर काकोडिय़ा, अरविंद प्रधान, आरडी मर्सकोले, गौरीशंकर पाल, रंजीत धुर्वे, हेमंत वागदे्र, पूर्व विधायक सुनीता बेले, मंदर धुर्वे, ऋषिकेश इवने, अंकुश उइके, रामचरण इड़पाचे, काशीराम पांसे, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह उइके, ब्रह्मा भलावी, संतराम धुर्वे, रामू टेकाम, पुष्पा पेन्द्राम, मुन्ना पाठक, राजकुमार रायपुरे, नरेश मोरे, दुर्गा उइके आदि ने बधाई प्रेषित की है।