बैतूल। जिला क्षेत्रिय लोनारी कुनबी समाज एवं प्रांतीय क्षेत्रिय लो कुनबी समजा महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसम्बर को 12 बजे कुनबी समाज शिवाजी सांस्कृतिक भवन मानस नगर बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक जीएस धोटे, पंकज साबले, रवि शंकर पारखे, पीआर धोटे ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के कक्षा 10 एवं 12 वी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। जिले के सभी ब्लाक अध्यक्षों से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में लेकर पधारने का आग्रह किया है।