बैतूल। जेएच कॉलेज में बुधवार को चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतर्गत गुरूवार को प्राचार्य डॉ सतीश जैन के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक दिवस संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो सलील दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत अन्ताक्षरी, फिल्मी एकल गीत, नृत्य, गैर फिल्मी गीत आदि विद्याओं की छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्रो नरेन्द्र नागले एवं प्रो सुरेश चौकीकर ने किया एवं संगीत संयोजन वरिष्ठ संगीतकार नामदेव अतुलकर ने सिंथेसाईजर, ढोलक नवीन और आक्टोपेड पर शिवम की संगत अत्यंत सराहनीय रही। संगीत विद्याओं में नामदेव अतुलकर निर्णायक भी रहे।
अन्ताक्षरी के प्रभारी प्रो नरेन्द्र नागले व भारती सेवतिया, फिल्मी गीत डॉ बीडी नागले, एकल नृत्य डॉ सुभाष खातरकर, गैर फिल्मी गीत प्रो एकनाथ निरापुरे व प्रो भावना झोड़ प्रभारी रहे। वार्षिकोत्सव के प्रभारी डॉ खेमराज मगरदे, सहप्रभारी डॉ पुष्पारानी आर्य, डॉ एसबी हसन, डॉ यशपाल मालवीय, डॉ अनिता सोनी, डॉ ‘योति शर्मा रहे। आज शनिवार को लोकनृत्य व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ वार्षिकोत्सव भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, विधायक हेमंत खंडेलवाल व पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर के आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में पूरा कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित था।