बैतूल। एनएसयूआई द्वारा जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर के नेतृत्व में रा’यपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में श्री खातरकर ने बताया कि विगत दिनों शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कॉलेज के छात्रों के द्वारा वार्षिकोत्सव मनाने के संबंध में निवेदन करने पर भैसदेही कॉलेज प्राचार्य डॉ डी.एन. खासदेव द्वारा पदाधिकारियों व छात्रो से कहा कि मैं तुम जैस सडक़ झाप लोगों से बात नहीं करता एवं उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। प्राचार्य खासदेव का व्यवहार अति निंदनीय है, शिक्षा के क्षेत्र ऐसे शिक्षकों के व्यवाहार से शिक्षा का मंदिर कलंकित हो रहा है।
.ज्ञापन में मांग की गई है कि शासकीय कॉलेज के प्राचार्य श्री खासदेव को तत्काल बर्खास्त किया जाए। कार्यवाही नहीं होने की दशा में मप्र के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल प्रवास के दौरान विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव अमन मिश्रा, अजय नागले, ब्रजेश माली, प्रवीण तिवारी, हैरी पंवार, यश मानकर, जितेन्द्र इवने, आकाश गंगारे, गिरीराज चौकीकर, राहुल चंदेलकर, पुष्पेन्द्र वानखेड़े, रमेश इरपाचे, राजु कुमरे, निखिल नागवंशी, अलकेश उइके, दीपक अमरगढ़े, अजीत कुशवाह, अनीस शेषकर, वकार मेमन, योगेश माली, चेतन कामतकर, शीतल परिहार, नितिन पंवार, अंकित पंवार आदि सैंकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे।