बैतूल। संत शिरोमणि रविदास समाज कल्याण संगठन जिला शाखा बैतूल का जिला स्तरीय संत रविदास महाराज की 639 वीं जयंती समारोह का आयोजन आज 28 फरवरी को कारगिल चौक अंबेडकर भवन बैतूल में मनाई जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य, नपा अध्यक्ष सारनी मीनाक्षी मोहबे, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा बबला शुक्ला, विशेष अतिथि पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष भैंसदेही ऋषभदास सावरकर, अजाक्स जिलाध्यक्ष अनिल कापसे, प्रांतीय अध्यक्ष संत रविदास समाज योगी एचके मंडले, पूर्व जिला अध्यक्ष अजा मोर्चा भाजपा बैतूल ओमकार टिटारे, डॉ योगेश पंडाग्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। आज रविवार को रैली का समय प्रात: 10 बजे से अम्बेडकर भवन कारगिल चौक से प्रांरभ होगी व उद्बोधन दोपहर 1 बजे से होगा। जिलाध्यक्ष नारायण राव घोरे ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।