श्रेष्ठ परिचय देने पर मिलेंगे सोने चांदी के आभूषण
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को बैतूल के रामलीला मैदान में आयोजित किया जावेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश आजाद ने बताया कि इसके अलावा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जावेगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए समाज के लोगों को समाज रत्न, समाज भूषण, भामा शाह सम्मान प्रदान किया जावेगा। कार्यक्रम में समाज दर्पण पत्रिका का विमोचन किया जावेगा। इस परिचय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक युवतियों को सोने चांदी के अभूषण उपहार स्वरूप प्रदान किए जावेगे। समाज के लोगों से आने का आग्रह किया है।
समाज रत्न, समाज भूषण, भामाशाह सम्मान मिलेगा
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज के राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन बैतूल में 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को किया जा रहा है। इस समारोह में समाज की ओर से प्रतिभाओं को समाज रत्न, समाज भूषण, भामाशाह सम्मान प्रदान किया जायेगा। आयोजन समिति के गोपाल साहू ने बताया कि जिन लोगों को पुरूस्कार के लिए चयन किया जा चुका है।
जिले के जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन करेगा साहू समाज
युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसंबर दिन मंगलवार को बैतूल के रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद श्रीमति ज्योति धुर्वे, बैतूल विधायक अलकेश आर्य, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, सारनी विधायक चैतराम मानेकर, घोड़ाडोंगरी विधायक गीता उइके, भैंसदेही विधायक धरमूसिंग सिरसाम, बैतूल जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लता महस्की, जिलापंचायत उपाध्यक्ष राजा पंवार, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष बाबा माकोड़े, नगरपालिका अध्यक्ष बैतूल डॉ राजेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष रजनी वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष आमला मनोज मालवे, उपाध्यक्ष शाबिर शाह, नगरपालिका अध्यक्ष मुलताई श्रीमति सुप्रिया यादव, उपाध्यक्ष प्रकाश पंवार, नगरपालिका अध्यक्ष सारनी श्रीमति मीनाक्षी महोबे, उपाध्यक्ष श्रीमति भावना माकोड़े, नगरपंचायत आठनेर अध्यक्ष श्रीमति रीता झोड़, नपं उपाध्यक्ष आशाराम जीतपुरे, नगरपंचायत अध्यक्ष बैतूलबाजार श्रीमति वंदना शुक्ला, उपाध्यक्ष कलीराम पंवार, नगरपंचायत अध्यक्ष चिचोली श्रीमति सुलोचना मालवीय, उपाध्यक्ष बंटी देशमुख का साहू समाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
आयोजन समिति के गोपाल साहू ने बताया कि जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन बैतूल में पहली बार हो रहा है। तथा यह कार्यक्रम वृहत स्तर पर किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर सामाजिक स्तर पर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। विदित है कि इस कार्यक्रम में नेपाल सांसद चंदन शाह, दिल्ली से अरूणा ओसवाल, हैदराबाद से गोपाल मौर्य, आंध्रप्रदेश से डॉ गिरीश सांघी, ग्वालियर से मेवालाल साहू, भोपाल से डॉ प्रकाश सेठ एवं जबलपुर महापौर प्रभात साहू इस गरीमामय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री साहू ने सभी से इस अवसर पर पधारने का आग्रह किया है।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान-
कार्यक्रम के जिला समन्वयक महेश साहू आमला ने बताया कि इस सम्मेलन में कक्षा दसवी, बारव्ही व महाविद्यालय स्तर पर 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार प्रतिभाओं को मंच से अतिथि गणो के हस्ते सम्मान प्रदान किया जावेगा। बच्चो से अपने नाम देने का आग्रह किया गया है।
समाज दर्पण पत्रिका का होगा विमोचन-
राधेश्याम साहू घोड़ाडोंगरी ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में समाज के युवक युवतियों की रंगीन पत्रिका का विमोचन किया जावेगा। इस पत्रिका में 200 युवक-युवतियों के बायोडाटा का संकलन किया गया है।
श्रेष्ठ सास, श्रेष्ठ बहू को मिलेगा सम्मान-
संगठन के राकेश साहू भौरा ने बताया कि पारिवारिक आदर्श में हमे रामायण के पात्रो से मर्यादा में रहने की सीख मिलती है। इस सम्मेलन में श्रेष्ठ बहू, श्रेष्ठ सास, श्रेष्ठ भाई, श्रेष्ठ ससुर, श्रेष्ठ देवरानी, श्रेष्ठ जेठानी के सम्मान से समाज में आदर्श स्थापित करने वाले लोगो को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन समाज में एक नई मिशाल कायम करेगा।
मरोठी ज्वेलर्स देगा श्रेष्ठ परिचयदाता को स्वर्ण-चांदी आभूषण-
साहू समाज के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मरोठी ज्वेलर्स बैतूल द्वारा श्रेष्ठ परिचय देने पर युवक-युवतियों को स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण उपहार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। तथा सर्वश्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक-युवतियों का चयन प्रशांत मरोठी संचालक मरोठी ज्वेलर्स के द्वारा किया जाएगा। युवक युवतियों से सम्मेलन में बेबाक होकर परिचय देने का आग्रह किया गया है।