बैतूल। एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ व्ख्याता पीपी साहू की अस्पताल में भर्ती होने व विगत एक माह से स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी परीक्षा में केन्द्राध्यक्ष बनाने के कारण डीईओ से अनेका बार छुट्टी मांगने के कारण व छुट्टी नहीं देने से परेशान होकर प्रताडऩा के चलते गुरूवार को श्री साहू का निधन हो गया। जिसके विरोध में रविवार को समस्त शिक्षक संवर्गो के द्वारा डीईओ पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के सामने धरना देकर एडिसनल एसपी को ज्ञापन सौंप गया। जिस पर एडिसनल एसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अध्यापक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे व पंजाब राव गायकवाड़ ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक जयश्री पिल्लई की जांच जिला प्रशासन व आयुक्त भोपाल के आदेश से सिद्ध होता है कि श्री साहू प्रताडऩा के करण उनका निधन हुआ, तो फिर प्रकरण दर्ज करने में विलम्ब क्यों किया जा रहा है। श्री डढोरे ने कहा कि मुख्यमंत्री के बैतूल प्रवास के दौरान शिक्षक संवर्ग द्वारा घेराव किया जायेगा। मप्र शिक्षक संगठन के नारायण सिंह नगदे व रघुवरप्रसाद सोनी ने कहा कि श्री साहू के परिवार तत्काल आर्थिक सहायता देकर उनके बच्चों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये। धरना देने वालों में सोहनलाल राठौर, सुभाष ठाकुर, मनोज राय, अनिल कापसे, विजय गावंडे,राकेश स्वर्णकार, दशरथ धुर्वे, हेमराज बेले, भीम धोटे, मदनलाल डढोरे, हरिशंकर धुर्वे, गजानन पंडाग्रे, श्रीराम पाटनकर, लीलाधर नागले, अंकुश उइके, गुणवंत देशमुख, नारायण नगदे, महादेव धुर्वे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
शिक्षकों ने दी श्रद्धांजली
रा’य अध्यापक संघ के पुरोधा एवं संरक्षक सुसनेर विधायक मुरलीधर पाटीदार के पिता, व्याख्याता पीपी साहू, वरिष्ठ अध्यापक श्री इरूलकर के निधन होने पर दो मिनट का मौन रख शोक संवेदनायें प्रगट की। इस मौके पर श्री डढोरे ने कहा कि इन साथियों की कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी।