बैतूल। भारतीय महिला रसोईया संघ की एक बैठक नगर पालिका टाऊन हॉल में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संघ का संरक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष साधना जैन, उपध्यक्ष सुनिता विश्वकर्मा, सचिव सरला इवने, कोषाध्यक्ष मीना पंवार को मनोनीत किया गया। इस मौके पर केन्डु बाबा ने बताया कि संघ के सदस्यों ने बैठक में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें उनके खाते नहीं खुलने, सीईओ जिला पंचायत द्वारा माध्यान भोजन में खाना बना रहे समूह को आंगनवाड़ी का भी भोजन बनाने का दबाव बनाया जा रहा है साथ ही जिसके चलते 5 समूहों को बंद कर दिया गया है।
जिस पर श्री चौहान ने कहा कि अब समूहों पर जबरन अतिरिक्त कार्य थोपे गये तो संघ इसका प्रतिरोध करेगा साथ ही पूर्व में चल रही व्यवस्था को यथावत रखने के लिए मांग की जाएगी व आगामी समय में उक्त समस्याओं पर 13 फरवरी को बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक का संचालन अनिता मालवीय द्वारा व आभार शशिकला पाटनकर द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित सुनीता विश्वकर्मा, स्वाति वसुले, माला कासदे, इंदिरा मालवीय, ममता राठौर, कमला बाई, माया बाई, अंजना पेटे, कमला मानकर, फुल्लो उइके, सुनिता पंवार, कला पंवार उमा सोनी, यशोदा धोटे, रानी रैकवार, कल्पना सोनी, ‘योति पंवार, सारू मर्सकोले, अनिता मालवी, अंजनी घोडक़ी, ममता मालवीय, मीना पंवार, किरण दाबड़े, मिन्ता आहके, सोमती साहू, प्रेमलता राठौर, नजमा बानो, शीला बारस्कर, संगीता आहके, संगीता चौहान, कमला उइके, उर्मिला मालवीय, पूर्णिमा सोनी, बुधिया बाई, शशिकला पाटनकर, मालती साहू आदि महिलाओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की।