बैतूल। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की बैठक रविवार को कर्मचारी भवन बैतूल में प्रदेश अध्यक्ष सुनिता राजपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सुनीता तिवारी ने किया। बैठक में संघ की लंबित मांगे जिनमें शासकीय कर्मचारी घोषित करने, पेंशन सुविधा, न्यूनतम वेतन को लेकर चर्चा की गई। विगत 15 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर अखिल भारतीय आंगनवाड़ी वर्कस एडं हेल्पर्स फेडरेशन एवं सेंटर आफ इंडियन टे्रड यूनियन सीटू से संबंधित यूनियनों द्वारा जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता संघ भी शामिल है 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।
जिस पर मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन मिला था। परन्तु अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। प्रदेश सरकार के बजट सेशन में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की मांगों का अनदेखा किया गया। जिसके चलते कल 1 मार्च को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पुतले दहन किए जायेंगे, साथ ही 8 मार्च को धिक्कार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में महासचिव मधुबाला फुलकर, जिलाध्यक्ष शकुन बारंगे, प्रदेश सचिव किरण चौधरी, कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे, शबाना खान, पुष्पा वाईकर, बबीता राठौर, अंजु पाटिल, प्रमिला निरापुरे, रजनी उइके, चन्द्रमणी ठाकुर, लक्ष्मी खवादे आदि उपस्थित थी। मधुबाला फुलकर ने जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से 1 मार्च के धरना प्रदर्शन में उपस्थित होने की अपील की है।