बैतूल। श्री बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा का स्तर प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों से कहीं भी कम नहीं है। उक्त बातें डब्ल्युसीएल के मुख्य महाप्रबंधक आईडी झंक्यानी ने कॉलेज के वार्षिकोत्सव यंग स्प्रिंग 2के16 के दौरान व्यक्त किए। समारोह में एपीपीजीसीएल के मुख्य अभियंता केके जैन विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। कॉलेज कैंपस में पहली बार पधारे अतिथियों ने तकनीकी शिक्षा पर अपने अनुभव एवं जानकारियां दी साथ ही अनुशासित कैंपस एवं कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वार्षिकोत्सव यंग स्प्रिंग 2के16 में छात्र- छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
एक ओर जहां ओरी चिरैया ने नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया वहीं पॉलिटेक्निक के छात्रों का हिपहाप जिसमें तकनीकी एवं वैज्ञानिक फ्युजन का समावेश था, ने सभी का मन मोह। लावणी नृत्य, गोंडी नृत्य, वूमैनिया आदि पर खूब ताली बटोरी। माइम तथा नुक्कड नाटक के द्वारा समाज के लिए रचनात्मक संदेश दिये गये। दीपिका ने रोचक अंदाज में मिमिक्री कर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। अपनी जादूई आवाज एवं मनमोहक अंदाज में कार्यक्रम का संचालन प्रो शैलेश चौधरी एवं प्रो सीमा चौरसिया ने किया। मदन चौधरी म्युजिकल गु्रप के गानों पर छात्र-छात्रायें जमकर थिरके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रबंधन समिति से प्रो विनोद पांडे, रिषीराज सिंह परिहार, अभिलाषा बाजपेयी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ सचिन चौधरी ने व्यक्त किया।