बैतूल। शिकायतकर्ता सोहनलाल राठौर के द्वारा 5 जून 2015, 20 अक्टुबर 2015, 19 नवम्बर 2015 और जन सुनवाई में कलेक्टर बैतूल को आवेदन देकर पद का दुरूपयोग करने वाले तात्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पातरी लक्ष्मण मवासे पर उचित कार्यवाही की मांग की थी। इस शिकायत की जांच जनपद पंचायत भीमपुर के खंड पंचायत अधिकारी से जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर ने करवाई थी। जिसमें शिकायत सही पाई गई थी।
जिसमें शिकायतकर्ता ने 19 नवम्बर 2015 के शिकायती पत्र के साथ खंड जांच अधिकारी भीमपुर की जांच प्रतिवेदन की सत्य प्रतिलिपि संलग्न कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेषित की गई थी। परन्तु 6 माह बीत जाने के बाद भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई है। कार्यवाही के अभाव में शिकायतकर्ता को लगभग 50 हजार रूपये महीने का नुकसान हो रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे प्रतीत हो रहा है कि पंचायत सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने पुन: अब 29 फरवरी को स्मरण पत्र देकर सचिव पर कार्यवाही की मांग की है।