बैतूल। आशा कार्यकर्ता एकता संघ की एक बैठक सोमवार को कर्मचारी भवन में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद के लिए शबाना शेख, उपाध्यक्ष रेखा पंवार, महासचिव वंदना धाड़से, व संरक्षक समाजसेवी कुंदन राजपाल को को मनोनीत किया।
संघ की मांगों को लेकर आज मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें मुख्य मांग आशा कार्यकर्ताओं को 10 हजार रूपये मानदेय व नियमितिकरण की मांग की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से यास्मीन खान, मीर कुमार मालवीय, गीता वर्मा, बबीता सलाम, सुषमा नीरापुरे, किर्ती पंवार, चन्द्रबाला नागले, गंगा धर्मे आदि उपस्थित थी।