बैतूल। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागदे्र ने आम बजट को निराशापूर्ण बताते हुए कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए कोई विजन नहीं है, किसानों को भी 5 वर्ष बाद के सिर्फ हवाई सपने दिखाये गये हैं। श्री वागदे्र ने कहा कि अरूण जेटली जब विपक्ष में थे तब उन्होने आयकर सीमा छूट को 5 लाख तक करने की मांग लगातार करते रहे। वही जेटली के बजट में विगत दो वर्षो में ढाई लाख के स्लैब में ही अटकी है।
इससे मध्यम वर्ग परेशान है जिसने भाजपा पर विश्वास करने की भारी भूल की है। सर्विस कर, पेट्रोल, सिएनजी उपकर बड़ाने से और मंहगाई बड़ेगी। सर्विस टैक्स बडऩे से रेल टिकिट, ब्युटी पार्लर, बीमा पॉलसी आदि कई आवश्यक सेवायें अप्रत्यक्ष रूप से मंहगी हो जायेगी। जिससे मंहगाई और अधिक बड़ेगी। इस बजट में बुजुर्गो के लिए भी कोई योजना नहीं दिखी है। अभी तक के इतिहास में यह सबसे खराब बजट है।