बैतूल। आज दिनांक 23 दिसम्बर को जेएच कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘भारतीय गणित का इतिहास’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर गणित विषय के विद्वानों ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि शिवप्रसाद राठौर पूर्व विधायक बैतूल की उपस्थिति में मध्यप्रदेश गान, दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जिनमें डॉ संजय जैन जबलपुर ने रोल आफ मेथेमेटिक्स के बारे में चर्चा की। डॉ वीके गुप्ता उज्जैन ने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला। डा आरके तिवारी दुर्ग ने भारतीय गणितज्ञो के योगदान ,डा मंदिरा खरे जबलपुर ने कन्सट्रक्सन नम्बर पर शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। डॉ हसन द्वारा कविता को गणित से जोडक़र अपना व्याख्यान दिया। सत्र का अध्यक्षीय संबोधन प्रोफेसर राकेश तिवारी द्वारा दिया गया।
मुख्य अतिथि के स्वागत पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डा सुभाष लव्हाले द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी पर प्रोफेसरों द्वारा दिये गये सभी शोधपत्रों एवं व्याख्यानों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उनके महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर श्री राठौर एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में संगोष्ठिी में प्रकारिशत प्रत्रिका वेदांग का विमोचन यिका गया। इस कार्यक्रम के उपरांत कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा संपन्न कम्प्यूटर प्रशिक्षण के प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम के अंत में डीवाय खासदेव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के उपरांत जेएच ई-न्यूज की प्रति संपादक रमाकांत जोशी द्वारा मुख्य अतिथि शिवप्रसाद राठौर को भेंट की गई।