बैतूल। भीलट बाबा मंदिर सोनाघाटी समिति की बैठक संपन्न हुई। समिति अध्यक्ष वासु आहूजा ने बताया कि विगत 14 वर्षो से श्री भीलट बाबा मंदिर युवा समिति के द्वारा महाशिवरात्रि पर महाप्रसादी एवं जल सेवा किये जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में उपाध्यक्ष सचिन पाल, सचिव कुवंर नागले, सह सचिव शिवाजी दवंडे, विशाल मिश्रा, अकील खान, संजीव पाल, प्रवीण कुमार, राजु एनिया, कमल कुमार, विजय, कमलेश उपस्थित थे।