बैतूल। जेएच कॉलेज में रसायन शास्त्र विभाग में प्राध्यापक पद पर कार्यरत डॉ प्रमोद मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर उन्हें स्टाफ द्वारा शानदार विदाई दी गई। इस मौके पर स्टाफ की ओर से प्राचार्य डॉ सतीश जैन ने शाल,श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर डॉ मिश्रा को सम्मानित किया। विदाई कार्यक्रम के मौके पर डॉ मिश्रा को जीआइएस, पीपीओ, जीपीएफ, लीव सैलरी आदि सभी स्वीकृत दस्तावेज सौंपे गये। सतीश जैन ने बताया कि डॉ मिश्रा का सेवाकाल लगभग 43 वर्षो का रहा। डॉ जैन ने कहा कि शिक्षक को चरित्रवान, निष्ठावान एवं ज्ञानवान होना चाहिए। शिक्षक विद्यार्थियों को ज्ञान देता उनके जीवन को संवारता है जिससे विद्यार्थी समाज में अपने कत्र्तव्यों को उत्कृष्ठ ढंग से संपन्न करता है। शिक्षक का स्थान समाज में सर्वोपरि होता है, और डॉ मिश्रा का सेवाकाल निष्कलंक रहा है उनमें अ’छे शिक्षक के सभी गुण मौजद हैं।
डॉ प्रमोद मिश्रा ने कहा कि मेरा किसी मतभेद रहा किन्तु मनभेद किसी से नहीं रहा है। उन्होने कहा कि विदाई का आभास मुझे मेरी बेटी की विवाह के समय ही हो गया था। कार्यक्रम का संचालन प्रो हेमंत देशपांडे एवं आभार प्रदर्शन डॉ अनिता सोनी ने कविता के माध्यम से किया। इस अवसर पर डॉ आभा वर्मा, डॉ यशपाल मालवीय, डॉ पुष्पारानी आर्य, प्रो अशोक कदवाने, डॉ राकेश तिवारी, डॉ खेमराज मगरदे, अधिवक्ता विनोद मिश्रा,डॉ सचिन मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ मिश्रा का पूरा परिवार, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ रमाकांत जोशी, प्रो ओमप्रकाश खत्री, डॉ जीपी साहू, प्रो एकनाथ निरापुरे सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित था।