बैतूल। कल 3 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बैतूल प्रवार के दौरान राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की कारगिल चौक सदर स्थित प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राठौर जिला क्षत्रिय समाज के जिला सचिव अनिल राठौर ने बताया कि दुर्गादास इतिहास के पन्नो में अमर योद्धाओं में से एक रहें है। जिन्होंने राष्ट्र विरोधी ताकतों से हिन्दु समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। वे एक वर्ग विशेष के ही नहीं वरन् संपूर्ण हिन्दू समाज के आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत रहें हैं। श्री राठौर ने सभी स्वजातीय बंधुओं से उपस्थित होने की अपील की है।