बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल ने मांग की है कि अपने मुख्यमंत्री अपने बैतूल प्रवास के दौरान बैतूल जिले के किसानों के खेतों को भी देखे। क्योंकि विगत 5 वर्षो से बैतूल जिले के किसान किसी न किसी कारणों से उनकी फसलों का नुकसान हुआ है। विगत दिवस बैतूल जिले के किसानों द्वारा आत्महत्सा की गईहै साथ ही ओलावृष्टि से बैतूल मुलताई आमला घोड़ाडोंगरी में गेंहूं की फसलें बरबाद हो गईहैं।
इस परिस्थितियों में अगर मुख्यमंत्री किसानों की फसले को स्वयं बरबाद हुते हुए देखते तो शायद किसानों की व्यथा को समक्ष सकते थे। भाजपा अपने बजट को जहां किसान के लिए बता रही है वहीं बैतूल जिले का किसान आत्महत्या कर रहा है। श्री चौहान को ऐसी हालात में किसानों के विशेष पैकेज देना चाहिये।