बैतूल। अपने बैतूल प्रवास के दौरान मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मप्र सहायक शिक्षक, शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने उन्हें विधायक हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में नियमित शिक्षक संवर्ग की दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलासंयोजक अशोक बोरखड़े ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे 30 से 35 वर्ष के उपरांत सहायक शिक्षक पदोन्नति से वंचित है, क्रमोन्नति दिनांक से वेतन व योग्यता अनुसार सभी सहायक शिक्षकों को पदोन्नति या पदनाम दिया जाये, प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय एवं व्यख्याताओं को प्राचार्य पदों पर पदोन्नति दी जाये, इससे शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा, मप्र शासन के सभी विभागों के कर्मचारियों की तरह 30 वर्ष सेवा अवधि को पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को भी तीसरा समयमान वेतनमान दिया जाये। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रांतीय सहसंयोजक सुरेन्द्र कनाठे, विकासखंड भैंसदेही संयोजक बीएल मालवीय, रा’य कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय व्यास, जिला सचिव मनोज राय, डीके राठौर, आनंद साहू, एनपी मिश्रा, बीएस साबले, नरेन्द्र राठौर आदि उपस्थित थे।

Betulcity.com