बैतूल। बैतूल जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह में नि:शक्त बालिका छात्रावास सदर बैतूल की दृष्टि बाधित बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए स्वागत गीत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभीभूत हो गए। उन्होने बालिकाओं की सशक्तता की सराहना कर न केवल उन्हें आर्शीवाद दिया बल्कि मंच से बालिकाओं को सम्मान निधी से 11 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।
बालिकाओं ने साबित कर दिया वे सशक्त हैं
उल्लेखनीय है कि दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री सहित दिव्यांग जोड़ों का स्वागत करने के लिए कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल के निर्देश पर नि:शक्त बालिका छात्रावास सदर बैतूल की वार्डन डॉ सीमा भदौरिया के मार्गदर्शन में छात्रावास की दृष्टि बाधित पांच बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान सहयोगी के रूप में केयर गिवर अर्चना वडुकले एवं जीवन कौशल प्रशिक्षिका कुमारी कल्पना भी मौजूद थी। दृष्टि बाधित बालिकाओं मनोती, अलका, साधना, मीना, भारती द्वारा कार्यक्रम ‘अभिनंदन की इस बेला में स्वागत है……… स्वागत ………. स्वागत प्रस्तुत किया। द्वियांग बालिकाओं की प्रस्तुति से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभिभूत हो गये। उन्होने बालिकाओं के पास पहुंचकर न केवल उन्हें आर्शीवाद दिया बल्कि जनता जनार्दन से अपील की है कि वे दोनो हाथ उठाकर बालिकाओं का स्वागत करें।
बालिकाओं की हौसला अफजाई करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वागत गीत गाकर इन दृष्टि बाधित बालिकाओं ने साबित कर दिया है कि वे निशक्त नहीं बल्कि सशक्त है। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बालिकाओं को उ”ावलन भविष्य की शुभकामनायें देकर सम्मान निधी से 11 हजार रूप्ये देने की घोषणा की। इस दौरान प्रभारी मंत्री सरताज सिंह, सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे, विधायक हेमंत खंडेवाल, महेन्द्र सिंह चौहान, चैतराम मानेकर, चन्द्रशेखर देशमुख, कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल,एसपी राकेश जैन, जिला पंचायत सीईओ सौरभ कुमार सुमन, एडीएम पवन जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूथे
मिल रहा विशेष प्रशिक्षण
नि:शक्त बालिका छात्रावास सदर बैतूल की वार्डन डॉ सीमा भदौरिया ने बताया कि दिव्यांग बालिकाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हें जीवन कौशल एवं व्यवसवायिक कौशल का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वार्डन के मुताबिक कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल की दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे और शिक्षित, आत्म निर्भर बनाने की मंशा को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रह है। वार्डन ने बताया कि बैतूल विधायक हेंमत खंडेलवाल के विशेष प्रयासों से छात्रावास की दिव्यांग बालिकाओं को आरडी पब्लिक स्कूल में कम्प्यूटर सिलाई एवं संगीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।