बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडल के संयुक्त तत्वावधान में कल 6 मार्च, रविवार को बैतूल के चिखलार स्थित आश्रम में प्रात: 9 बजे से संत श्री आशाराम बापू की पावन प्रेरणा से शिवरात्री के पूर्व पूर्ण विधि विधान से शिवलिंग व नंदी की स्थापना की जाएगी।
युवा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि इस अवसर पर भजन कीर्तन, सत्संग व महाआरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कथा वाचक पंडित व्यास मुनि पांडे रहेंगे। आश्रम संचालक चंद्रप्रकाश ठाकुर, प्रहलाद भाई व श्री मदान ने सभी साधकों व धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।