बैतूल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 57 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा के युवकों द्वारा शनिवार को सोनाघाटी मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर श्री चौहान की सुखद जीवन की कामना के साथ उनके यशस्वी जीवन की कामना की। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मदनलाल डढोरे ने बताया कि श्री चाहौन ने गरीब व पिछड़ों के उत्थान के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।
श्री डढोरे ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मप्र में उन्नति के पथ पर अग्रसर हुआ है। इस अवसर पर रमेश कुमार हारोड, कमलेश डढोरे, रमेश धाकड़, मनोज सोलंकी, मदनलाल डढोरे, संदीप सिमैया, सुरेन्द्र बोरबन, राजेश झपाड़े, डॉ प्रमोद नरवरे, अलकेश झपाटे सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।