बैतूल। प्राचार्य डॉ मेजर सतीश जैन के मार्गदर्शन में रासेयो पुरूष इकाई द्वारा किला खंडारा में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच लक्ष्मण यादव द्वारा किया गया साथ ही स्व’छता को प्ररित करने के लिए संकल्प दिलाया। सर्वे सिंग रघुवंशी ने कहा कि बच्चों के द्वारा शिक्षा के साथ समाज सेवा एवं समाज सेवा के माध्यम से शिक्षा को प्ररित करते ऐसे शिविरों से दूसरा लोगों में भी समरस्ता का भाव जाग्रत होता है।
कार्यक्रम अधिकारी जीपी साहू ने बताया कि आज स्व’छता अभियान के अंतर्गत सडक़ों एवं नालियों की साफ-सफाई कर ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया। प्रो जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि हम इन सात दिनों में साफ सफाई कर तो चले जायेंगे पर हमारा मूल उद्देश्य ग्रामीणों का स्व’छता के प्रति अलख जगाना है। इस अवसर पर वरिष्ठ दल नायक प्रवीण परिहार, निलेश चढ़ोकार, सोमचंद साहू, अर्जुन धुर्वे, मनीष धुर्वे, प्रदीप मालवीय, गौरव मानकर आदि उपस्थित थे।